नई दिल्ली:विदेश जाने की लालसा और ज्यादा पैसा कमाने की चाहत लोगों को किस तरीके से ठगी का शिकार बना रही है, इसका अंदाजा दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फर्जी टिकट के मामलों को देखकर लगाया जा सकता है. बता दें कि जनवरी से लेकर अब तक फर्जी टिकट के मामलों की बात की जाए तो 69 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में फेक टिकट के मामलों में दिल्ली पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन के दावे फेल होते नजर आते हैं.
कैसे आ रहे लोग झांसे में
आपको बता दें कि विदेश जाने की लालसा और वहां जाकर अधिक पैसे कमाने की चाहत के चलते लोग पासपोर्ट और वीजा बनवाने की आस लगाए रहते हैं. ऐसे में कई बार उनको वीजा नहीं मिल पाता है इसलिए वह एजेंटों का सहारा लेते हैं. लेकिन, एजेंट पैसे एठने के चलते लोगों को फर्जी टिकट बनाकर दे देते हैं. जब वह काउंटर पर पहुंचते हैं तो खुद ठगी की चपेट में आ जाते हैं. भले ही सीआईएसएफ और एयरपोर्ट के आला अधिकारी फर्जी मामलों में कमी लाने के दावे करते हों, लेकिन एजेंट पर शिकंजा कसने में अभी भी पूरे तरीके से कामयाबी हासिल नहीं हो पा रही है.