नई दिल्ली: राजधानी के दूसरे हिस्सों की तरह यमुनापार का उत्तर पूर्वी जिला भी बैंक ATM फ्रॉड के मामलों से अछूता नहीं है. उत्तर पूर्वी जिले में भी आये दिन ATM कार्ड बदलकर कैश निकाले जाने के मामले सामने आ रहे हैं.
ताजा मामला नंदनगरी से सामने आया है. यहां की निवासी सरोज नाम की एक महिला ने अपने बेटे आदित्य को 28 जून को अपने SBI का ATM कार्ड पिन नंबर बदलने और नब्बे हजार रुपये कैश डालने के लिए किसी एसबीआई के एटीएम भेजा था.
महिला के खाते से ऐसे निकाले 88 हजार धोखे से युवक ने बदला ATM
पीड़ित महिला का कहना है कि उनके बेटे ने जिस समय ATM मशीन से कैश डाला. उस समय वहां एक युवक भी मौजूद था, जिसने किसी तरह से बहानेबाजी करके उनके बेटे के पास मौजूद ATM कार्ड को बदलकर उसे किसी और का ATM कार्ड थमा दिया.
कई बार निकाले गए रुपये
पीड़ित महिला सरोज का कहना है कि उस दिन तो उसे कुछ नहीं पता लगा. लेकिन जब उसका मैसेज नहीं आया तो वह अपने बैंक पहुंची. वहां उसे पता लगा कि उसके अकाउंट से 88 हजार रुपये कई बार मे निकाल लिए गए हैं.
बैंक ने मदद करने से किया इंकार
पीड़ित महिला ने जब अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत बैंक में जाकर की तो उन्होंने किसी तरह की कोई मदद करने के बजाए उल्टे उसे ही डांटना डपटना शुरू कर दिया.
सरोज ने बताया की न तो बैंक ने कोई संतोष जनक जवाब दिया और न ही बार बार कहने के बावजूद उस एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने की जहमत उठाई.
पुलिस से की गुहार
फिलहाल पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की लिखित शिकायत नंदनगरी पुलिस से की है.
सरोज को आस है कि भले ही बैंक ने उनकी बात नहीं सुनी हो, लेकिन शायद पुलिस उनके वैसे वापस दिलाने और आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज देगी.