दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

8 महीने से कमीशन न मिलने से नाराज दिल्ली के राशन डीलर, दी भूख हड़ताल की चेतावनी

राजधानी दिल्ली में आठ महीने से कमीशन न मिलने से नाराज राशन डीलर ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि हम अपनी मांगों को लेकर धरना देंगे और अगर सरकार फिर भी नहीं मानती तो भूख हड़ताल करेंगे.

delhi ration dealer warns of hunger strike
राशन डीलर ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

By

Published : Dec 12, 2020, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: राशन यूनियन जिंदाबाद, कमीशन हमारा हक है और राशन जनता का हक है के नारे लगाने वाले राशन डीलर बीते 8 महीने के बकाया की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि कोरोना काल में दिल्ली की जनता को हमने फ्री राशन बांटा, लेकिन सरकार ने हमें हमारा कमीशन नहीं दिया.

कमीशन न मिलने से नाराज दिल्ली के राशन डीलर

भूख हड़ताल का फैसला किया

150 करोड़ रुपये की मांग को लेकर राशन डीलर ने धरना देने और भूख हड़ताल का फैसला किया है. विरोध की रणनीति बनाने के लिए बकायदा मौजपुर स्थित धर्मशाला में राशन डीलर की एक बैठक भी आयोजित की गई, सुनिए बैठक में उन्होंने क्या फैसला लिया.

हालांकि भूख हड़ताल से पहले राशन डीलर ने कहा है कि हम अब फ्री राशन बांटने में असमर्थ हैं. बीते 8 महीने से कमीशन न मिलने की वजह से परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में सरकार से मांग है कि वो बकाया भुगतान करे. साथ ही कोरोना की वजह से जिन राशन डीलर का निधन हुआ है, उन्हें सरकार कोरोना वॉरियर्स का दर्जा दे. 150 करोड़ रुपये और कोरोना वॉरियर्स की दर्जा की मांग करने वाले राशन डीलर को लेकर केजरीवाल सरकार क्या फैसला लेती है ये देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details