नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की नंदनगरी पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जो जल्दी पैसे कमाने के लालच में झपटमारी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने इसकी निशानदेही पर लूटपाट के मोबाइल खरीदने वाले खरीददार को भी अरेस्ट कर लिया है.
पुलिस को मिली थी खबर
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपियों की पहचान अमित उर्फ रंगा बिल्ला (22) निवासी करावल नगर और खरीदार अय्यूब अहमद (37) निवासी लोनी के रुप मे हुई है. डीसीपी के मुताबिक पुलिस को खबर मिली थी कि शातिर लुटेरा रंगा बिल्ला चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए मंडोली फ्लाईओवर के पास आने वाला है.
पुलिस ने लगाया था ट्रैप
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसीपी नंदनगरी आंनद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसएचओ अवतार सिंह रावत, एसआई अखिल, हेड कांस्टेबल दीपक,बिपिन, राजदीप, अनिल आदि की टीम ने ट्रैप लगाया. तभी आरोपी रंगा बिल्ला अपने हाथ में एक बैग लेकर खड़ा था. एक अन्य शख्स वहां पहुंचा और दोनों बातचीत करने लगे. इशारा पाते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों को पकड़ लिया.
1 रिवॉल्वर, 2 कारतूस, और 20 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने पकड़े आरोपी अमित उर्फ रंगा बिल्ला के पास से एक रिवॉल्वर, 2 कारतूस, और 20 मोबाइल फोन बरामद कर लिए. जबकि अय्यूब के पास से कैश बरामद किया गया. अय्यूब मीट की दुकान पर काम करता है. उसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह रंगा से मोबाइल खरीदने के लिए कैश लेकर पहुंचा था.