दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE : नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के चलते परीक्षा स्थगित, बाकी जगह परीक्षा रहेगी जारी - delhi violence

सीबीएसई ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के कारण 27 फरवरी को होने वाली 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा स्थगित कर दी है. सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही इन इलाकों में दोबारा परीक्षा आयोजित करने को लेकर डेटशीट जारी होगी.

CBSE 12th class English board exam is posponed due to violence in north east delhi
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में CBSE ने की परीक्षा स्थगित

By

Published : Feb 26, 2020, 6:32 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के बाद तनावपूर्ण स्थिति के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 27 फरवरी को 12वीं की आयोजित होने वाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा स्थगित रहेगी. यह जानकारी सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दी. उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से जल्द ही इन इलाकों में दोबारा परीक्षा आयोजित करने को लेकर डेटशीट जारी कर दी जाएगी साथ ही कहा कि दिल्ली के अन्य हिस्सों में सुचारू रूप से बोर्ड की परीक्षा जारी रहेगी. बता दें कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में 80 केंद्र पर परीक्षा स्थगित रहेगी.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में CBSE ने की परीक्षा स्थगित

80 केंद्रों पर परीक्षा स्थगित करने का फैसला

नार्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के चलते तनावपूर्ण स्थिति होने के कारण दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से सीबीएसई से अनुरोध किया गया था कि छात्र, अभिभावक और स्टाफ को किसी भी प्रकार से असुविधा ना हो इसके चलते फिलहाल इन इलाकों की स्थिति को देखते हुए परीक्षा टाल दी जाए. वहीं स्थिति को देखते हुए सीबीएसई की ओर से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में परीक्षा को 27 फरवरी को आयोजित होने वाली 80 केंद्रों पर परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है. मालूम हो कि 27 फरवरी को बारहवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा है.

इन परीक्षा केंद्रों में CBSE ने की परीक्षा स्थगित

बता दें कि 26 फरवरी को आयोजित हुई दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 86 केंद्रों पर स्थगित रही थी. इसके अलावा दिल्ली के अन्य हिस्सों में परीक्षा सुचारू रूप से जारी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details