नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह समय मिलजुलकर दिल्ली वालों की जान बचाने का है. नकारात्मक बातें करने का नहीं है. उन्होंने लोगों से कहा कि संयम बरतें और हिम्मत से काम लें हम जरूर इस बीमारी को भगाने में कामयाब होंगे.
मनोज तिवारी ने कोविड सेंटर का लिया जायजा
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने आज विवेक विहार के यमुना स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में चल रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. उन्होंने पीड़ितों के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया और जरूरी सुधारों के लिए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए. इस अवसर पर विधायक ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र महाजन, निगम पार्षद संजय गोयल, वीर सिंह पवार, जिलाध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश जैन के अलावा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-फंड मिलने पर तीनों मेयर ने कहा- धन्यवाद, लेट मिला पर ‘जब आंख खुले, तब ही सवेरा'