नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा देशभर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी. जिसकी शुरुआत शनिवार यानी 14 सितंबर से हो रही है. इस दौरान पार्टी विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इसी कड़ी में बीजेपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली की ओर से सेवा सप्ताह मनाने की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन यमुना विहार स्थित जिला कार्यालय में किया. इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या, बलिदान और सेवा भाव से बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है.
सेवा सप्ताह को लेकर हुई बैठक में शामिल हुए मनोज तिवारी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या, बलिदान और सेवा भाव से भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के देव तुल्य कार्यकर्ताओं का सेवा भाव, लग्न और मेहनत सर्वविदित है. विगत दिनों हुए दंगों के पीड़ितों की सहायता करना हो या करोना काल में जरूरतमंदों तक सेवा कार्यक्रमों को पहुंचाना हो, कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ जनता के बीच अपनी संवेदनशीलता को साबित किया है बल्कि अपनी पहचान भी बनाई है.
जिम्मेदारी को चुनौती के रूप में लेते
मनोज तिवारी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर जिम्मेदारी को चुनौती के रूप में लेते हैं. अपने कार्य सिद्धि से लक्ष्य भी हासिल करते हैं. कोरोना महामारी के दौरान सेवा कार्य में लगे हुए ऐसे कई कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों का अमूल्य बलिदान देकर भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. उन्होंने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान जो भी कार्य पार्टी की ओर से दिया जाए, हम सबने कार्यकर्ता के रूप में मिलकर उसे जनता के बीच तक पहुंचाना है. जनता से जुड़ना और जनहित के कार्य करना बीजेपी की कार्य संस्कृति में है.
कार्यक्रम को बनाएं जन-जन का कार्यक्रम
संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा हर परिस्थिति और बड़ी मुश्किलों को रहते हुए भी पार्टी का कार्यकर्ता अपने हर कार्य को शुद्ध अंतःकरण से करता है. पार्टी की नीति और सिद्धांत का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने पार्टी को नए आयाम और ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय का सिद्धांत मन में लेकर दिल्ली में लाखों कार्यकर्ता सेवा भाव से जनहित के कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली सरकार कोरोना की व्यवस्था में बोनी नजर आई, तो आगे बढ़कर भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में अभूतपूर्व कार्य किए. सेवा सप्ताह सेवा के साथ-साथ जनता का स्नेह और प्यार प्राप्त करने का एक अच्छा अवसर है. हर कार्यकर्ता इसका समर्पित भाव से पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रम को जन-जन का कार्यक्रम बनाएं
पार्टी की नीति रीति को बूथ तक पहुंचाना कर्तव्य
जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने उपस्थित मंडल अध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि पार्टी की नीति रीति सिद्धांत और कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक पहुंचाना जिला इकाई का कर्तव्य है जिसका पालन करते हुए हम सेवा सप्ताह को अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग और जिले में निवास करने वाले पार्टी के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के सानिध्य में बूथ स्तर तक सफल बनाने के लिए काम करेंगे.
बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी प्रदेश के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने सांगठनिक प्रवास कर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोहन गोयल ने की. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी महक सिंह, सीताराम गुप्ता, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, भाजपा नेता गौरव खारी सहित पार्टी के अन्य कई पदाधिकारी एवं सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे.