दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नंदनगरी में युवक पर पहले चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, फिर चाकू से उतार डाला मौत के घाट - 5-6 गोलियां दागी

नंदनगरी इलाके में सोमवार देर शाम एक युवक की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने युवक पर 6-7 राउंड फायरिंग की, जिनमें से 5-6 गोलियां युवक को लगी हैं. साथ ही युवक पर चाकू से भी हमला किया गया है.

नंदनगरी इलाके में युवक की हत्या ETV BHARAT

By

Published : Aug 6, 2019, 3:42 AM IST

Updated : Aug 6, 2019, 6:51 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के नंदनगरी इलाके में सोमवार देर शाम एक युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने न केवल युवक को गोलियां मारी बल्कि उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार भी किए.
वारदात से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस केस दर्ज कर तफ्तीश कर रही है.

मृतक पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
नंदनगरी थाने के ई ब्लॉक में कुछ लड़कों ने एक युवक को घेर लिया और उसको बेहद करीब से कई गोलियां मार दी. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान इलाके में ही रहने वाले 24 साल के विक्की के रूप में हुई है. मृतक पर भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.

5-6 गोलियां दागी फिर चाकू से भी किया वार
लोगों ने बताया कि बदमाशों ने 6-7 राउंड फायरिंग की है. जिसमें से 5-6 गोलियां युवक को लगी हैं. साथ ही युवक पर चाकू से भी हमला किया गया है. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

हादसे के बाद क्राइम ब्रांच टीम और पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी जब्त कर लिया है. जिस ढंग से हमलवारों ने सरेआम इस वारदात को अंजाम दिया है. उससे लगता है कि बदमाश उसे मारने के लिए ही पहुंचे थे.

आपसी रंजिश में हत्या की आशंका!
बताया जा रहा है कि हमलावर विक्की को न केवल ठीक से जानते थे. बल्कि उनका उससे किसी बात को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था और इसी पुरानी रंजिश के चलते हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Aug 6, 2019, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details