दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी में चाकू मारकर युवक की हत्या, महिला मित्र से जुड़े हत्या के तार - दिल्ली क्राइम समाचार

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में चाकू मारकर युवक की हत्या की घटना सामने आई है. युवक के तार युवक की महिला मित्र से जुड़े हैं. इस मामले में पुलिस ने मृतक की महिला मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. Youth murdered by stabbing in Jahangirpuri

JAHANGIRPURI MURDER
JAHANGIRPURI MURDER

By

Published : Aug 29, 2022, 11:51 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला उत्तरी पश्चिमी के जहांगीरपुरी इलाके में फिर सामने आया है, जहां K ब्लॉक में युवक की हत्या कर दी गई है. रोड पर लोगों ने युवक को खून से लथपथ हालत में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. Youth murdered by stabbing in Jahangirpuri

मृतक की पहचान बिकेश के रूप में हुई है जो इलाके की ही रहने वाली महिला के साथ कुछ महीनों से रिलेशनशिप में था. महिला मित्र ने फोन करके उसे मिलने के लिए अपने घर बुलाया था, जहां पहले से ही उसके कुछ जानकार मौजूद थे. महिला के कमरे से शराब की बोतलें भी मिली हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कमरे में पहले बैठकर सबने शराब पी. इसके बाद किसी बात को लेकर मारपीट की और चाकुओं से गोदकर बिकेश की हत्या कर उसे रोड पर फेंक दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद महिला के साथी मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले किया है और लगातार पूछताछ कर रही है.

वहीं एक चश्मदीद का कहना है कि महिला के घर में ही युवक को मारा गया है क्योंकि उसके घर के अंदर बहुत ज्यादा कून बिखरा हुआ है. पुलिस हत्या से संबंधित साक्ष्य महिला के कमरे और मौके सबूतों को इकट्ठा कर रहे हैं. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवा दिया गया है. पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details