दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोनिया विहार इलाके में निर्माणाधीन मकान में मिला महिला का शव, फरार युवक पर हत्या करने का शक - एक निर्माणाधीन मकान से एक महिला का शव बरामद

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में एक निर्माणाधीन मकान से एक महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान मीना गिरि के तौर पर हुई है. वह तीन बच्चों की मां थी. वह दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करती थी. वहीं काम करनेवाला एक मजदूर मंजेश फरार है. उसपर हत्या करने का शक है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 2:18 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में खून से लथपथ एक महिला का बरामद हुआ है. पुलिस ने यह शव एक निर्माणाधीन मकान से बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक सुबह तकरीबन 10ः24 बजे पीसीआर कॉल से सूचना मिली कि सोनिया विहार के तीसरे पुश्ता में एक निर्माणाधीन इमारत में एक महिला का शव मिला है.

सूचना मिलते ही सोनिया विहार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि लगभग 33 साल की एक महिला का शव वहां पड़ा हुआ है. उसके सिर और चेहरे पर खून लगा हुआ था. महिला की पहचान मीना गिरि के तौर पर हुई है. वह तीन बच्चों की मां थी. मीना और उनके पति कृपा शंकर यूपी के अयोध्या के रहने वाले हैं. कृपा शंकर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं. कृपा शंकर ने बताया कि मीणा शुक्रवार शाम सात बजे से लापता थी.

पुलिस का कहना है कि जिस मकान में मीणा का शव मिला है, वहां काम करने वाला 30 वर्षीय मंजेश फरार है. वह दिहाड़ी मजदूर के रूप में भी काम करता है और उस मकान में भी वह काम कर रहा था, जहां महिला का शव मिला है. ऐसे में आशंका है कि उसी ने मीना की हत्या की है. मंजेश का फोन स्विच ऑफ है. उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Murder In Delhi: कैश कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या, लूट का किया था विरोध

पुलिस का कहना है कि एफएसएल और क्राइम टीम से मौके का मुआयना करा लिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हत्यारे की पहचान की जा सके. मीना की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल है. उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ेंः Crime In Delhi: चोरी का आरोप लगाया तो पड़ोसी ने घोंप दिया चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details