नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में खून से लथपथ एक महिला का बरामद हुआ है. पुलिस ने यह शव एक निर्माणाधीन मकान से बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक सुबह तकरीबन 10ः24 बजे पीसीआर कॉल से सूचना मिली कि सोनिया विहार के तीसरे पुश्ता में एक निर्माणाधीन इमारत में एक महिला का शव मिला है.
सूचना मिलते ही सोनिया विहार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि लगभग 33 साल की एक महिला का शव वहां पड़ा हुआ है. उसके सिर और चेहरे पर खून लगा हुआ था. महिला की पहचान मीना गिरि के तौर पर हुई है. वह तीन बच्चों की मां थी. मीना और उनके पति कृपा शंकर यूपी के अयोध्या के रहने वाले हैं. कृपा शंकर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं. कृपा शंकर ने बताया कि मीणा शुक्रवार शाम सात बजे से लापता थी.
पुलिस का कहना है कि जिस मकान में मीणा का शव मिला है, वहां काम करने वाला 30 वर्षीय मंजेश फरार है. वह दिहाड़ी मजदूर के रूप में भी काम करता है और उस मकान में भी वह काम कर रहा था, जहां महिला का शव मिला है. ऐसे में आशंका है कि उसी ने मीना की हत्या की है. मंजेश का फोन स्विच ऑफ है. उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.