नई दिल्ली: नरेला इलाके में बना डीटीसी बस टर्मिनल पहले ही काफी बदहाल है और बारिश के बाद तो यहां तालाब बन गया. बारिश के दिनों में डीटीसी बस ड्राइवरों को काफी परेशानी होती है. साथ ही सवारियों को भी बसों में चढ़ने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. चारों तरफ पानी भरा रहता है. समस्या आम दिनों की भी होती है. मानसून के दौरान इलाके के हालात बद से बदतर हो जाते हैं. कई बार सवारियों ने अधिकारियों से शिकायत भी की. ड्राइवर कंडक्टर अधिकारियों से शिकायत करते हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो रहा है.
बस टर्मिनल बना तालाब
ईटीवी भारत की टीम नरेला के बस टर्मिनल पर पहुंची और देखा कि बस टर्मिनल की हालत बहुत ही खराब है. मानों जैसे डीटीसी की बसें तालाब के अंदर खड़ी हो. बताया जाता है कि पहले यहां पर तालाब हुआ करता था. जिसे बाद में दिल्ली सरकार ने बस टर्मिनल बना दिया. बस टर्मिनल बनने के बावजूद भी इसकी हालत नहीं सुधरी और ये आज भी किसी तालाब से कम नहीं है. सोमवार को महज 2 घंटे की हुई मूसलाधार बारिश ने टर्मिनल के हालात बदल दिए और फिर से बस टर्मिनल तालाब बन गया. जिसकी वजह से सवारियों और बस ड्राइवरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.