नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई. तिरंगा यात्रा भलस्वा इलाके के श्रद्धानंद कॉलोनी से शुरू हुई और पूरे भलस्वा इलाके में अनेकता में एकता का संदेश देते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर निकले.
हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस:पूरा देश 76 में स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास से मना रहा है. मौके पर अलग-अलग जगहों पर आयोजन किए गए. हर साल की तरह इस बार भी भलस्वा इलाके में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया और अपने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर पूरे इलाके में अनेकता में एकता का संदेश भी दिया. इस तिरंगा यात्रा में सभी धर्म और समुदाय के लोग दिखाई दिए, जिससे यह संदेश जाता है कि चाहे हिंदू मुस्लिम सिख इसाई कोई भी हो, लेकिन वह पहले भारतीय है और जब देश के सम्मान की बात आएगी तो हर कोई एकजुट रहेंगे.