दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के महाभारतकालीन खंडेश्वर शिव मंदिर में चोरी, चांदी का सामान लेकर फरार हो गए चोर

दिल्ली में मंदिर (temple in Delhi) भी अब सुरक्षित नहीं हैं. उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित एक अति प्राचीन शिव मंदिर को चोरों ने निशाना बना लिया. दिल्ली के महाभारतकालीन खंडेश्वर शिव मंदिर में चोरी हो गई. चोर दीवार फांदकर मंदिर परिसर में घुसे और चांदी का सामान लेकर चोर फरार हो गए.

दिल्ली के महाभारतकालीन खंडेश्वर शिव मंदिर में चोरी
दिल्ली के महाभारतकालीन खंडेश्वर शिव मंदिर में चोरी

By

Published : Oct 21, 2022, 9:48 AM IST

नई दिल्ली : बुराड़ी गांव में स्थित महाभारत कालीन प्राचीन खंडेश्वर शिव मंदिर (Khandeshwar Shiva temple) को चोरों ने निशाना बना दिया. मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाई हुई करीब 3.5 किलो चांदी को लेकर चोर फरार हो (Thieves escaped with silver items) गए. घटना की सूचना बुराड़ी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अब आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें : -Delhi liquor scam: समीर महेंद्रु और विजय नायर की न्यायिक हिरासत 3 नवंबर तक बढ़ी

दीवार फांदकर मंदिर में घुसे : बुराड़ी गांव में स्थित यह प्राचीन खंडेश्वर शिव मंदिर महाभारतकाल का बताया जा रहा है. मान्यता है कि पांडवों ने कुरुक्षेत्र का युद्ध जीतने के लिए यहां पर भगवान शिव की आराधना के लिए शिवलिंग स्थापित किया था. चोर बुधवार की रात मंदिर की बाहरी दीवार फांदकर मंदिर परिसर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मंदिर के पुजारी पंडित खगेंद्र शास्त्री ने बताया कि चोर रात करीब एक बजे के आसपास घुसे और सुबह करीब तीन बजे तक मंदिर में रहे. इस दौरान उन्होंने तीनों गेट पर लगे किसी ताले को नहीं तोड़ा और मंदिर के अंदर भगवान शिव पर चढ़ी हुई साढ़े तीन किलो चांदी चोरी कर ले गए. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर चोरों का सुराग पाने में जुटी है.

दिल्ली के महाभारतकालीन खंडेश्वर शिव मंदिर में चोरी


लोगों में आक्रोश :महाभारत कालीन मंदिर में चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होती, जिसकी वजह से चोर अब घरों को छोड़कर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. इस तरह की घटना पहले भी कई बार ही चुकी है, अब चोरों के मन मे पुलिस का खौफ नहीं है. चोरों के लिए चोरी करने के लिए मंदिर सबसे आसान टारगेट हैं, इलाके के लोगों की मांग है कि गांव में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि अब सर्दियों के मौसम में होने वाली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें : -CRPF के जवान पर लगा दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details