दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DUTA Election: शिक्षकों की टीम रोहिणी क्षेत्र में रह रहे शिक्षकों के घर जाकर वोट की अपील की

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) का चुनाव 27 सितंबर को होंगे. इसमें जीत को लेकर विभिन्न संगठन के शिक्षक जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. कई शिक्षक नेता अन्य शिक्षकों के घर जाकर चाय की चुस्की के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं और उनसे वोट करने की अपील कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2023, 9:45 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के आगामी 27 सितंबर को चुनाव हो रहे है. चुनाव में खड़ा हर शिक्षक संगठन शिक्षकों को अपने पक्ष में करने के लिए कॉलेज के अलावा उनके घरों पर भी जा रहे हैं. घरों में चाय की चुस्की के साथ शिक्षकों के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. डॉ. हंसराज सुमन ने जब से एनडीटीएफ शिक्षक संगठन ज्वाइन किया है, वे लगातार शिक्षकों के बीच प्रोफेसर भागी की उपलब्धियों को बताकर उनसे वोट व समर्थन की अपील कर रहे है.

उन्होंने रविवार को छुट्टी का फायदा उठाते हुए इसी कड़ी में डॉ. हंसराज सुमन, राज कुमार, कुमार अविनाश की टीम ने कॉलेजों व विभागों में पढ़ाने वाले रोहिणी क्षेत्र में रह रहे शिक्षकों के घरों पर जाकर एनडीटीएफ की ओर से डूटा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रोफेसर ए. के. भागी के समर्थन में वोट देने की अपील की. शिक्षकों ने स्वंय कहा कि सफल नेतृत्व और काम के आधार पर वे पुनः प्रो. भागी को अपना समर्थन व वोट देंगे.

रोहिणी में शिक्षकों से वोट देने की अपील
जनसंपर्क अभियान के तहत डॉ. हंसराज सुमन ने रोहिणी सेक्टर -23 व 24 में रहने वाले कुछ शिक्षकों से प्रोफेसर भागी को उनके काम के आधार पर वोट देने की अपील की. उन्हें बताया कि उनके नेतृत्व में 22 महीनों में जो कार्य किए हैं, अभी तक की डूटा के इतिहास में नहीं हुए हैं. डॉ. सुमन ने उन शिक्षकों को बताया कि विभागों/संस्थानों व कॉलेजों में 2900 शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की गई है.

उन्होंने बताया कि जिन कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति के समय एडहॉक टीचर्स डिस्प्लेसेड हुए उनमें 400 शिक्षकों को विभिन्न कॉलेजों में रिअपॉइंटमेंट कराया गया. उन्होंने बताया कि दस हजार (10000) यूनिट से अधिक शिक्षकों की पदोन्नति कराई गई. इसके साथ ही अधिकांश कॉलेजों में पदोन्नति का एरियर दिलाया.

डॉ. सुमन ने शिक्षकों को बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पहली बार 650 शिक्षकों की पदोन्नति प्रोफेसरशिप के रूप कराई. इसके अलावा विभिन्न विभागों में भी सीनियर प्रोफेसरशिप दिलाने में प्रोफेसर भागी व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इतना ही नहीं प्रोफेसर भागी ने शिक्षकों के बच्चों के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में वार्ड कोटा बढ़वाया. उन्होंने पहली बार एडहॉक टीचर्स के बच्चों के लिए वार्ड कोटे का इंतजाम कर दिलाया. पीजी कोर्सेज में पहली बार वार्ड कोटा दिलाने में प्रोफेसर भागी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये भी पढे़ंः

G20 Summit की सफलता का जश्न मनाएगी दिल्ली यूनिवर्सिटी, जर्मनी, जापान समेत इन देशों पर होंगे कार्यक्रम

DU Student Union Election 2023: ऑफलाइन-ऑनलाइन मोड में चुनाव प्रचार कर रहे छात्र संगठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details