दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खत्म हुई नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल, सितंबर माह तक का वेतन हुआ जारी

नई दिल्ली में वेतन की मांग को लेकर चल रही नर्सेज और पैरामेडिकल स्टॉफ की हड़ताल खत्म हो गई है. एमसीडी ने कर्चारियों की सितंबर माह तक की वेतन जारी कर दी है. इस दौरान भाजपा नेता विजय गोयल ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली सरकार से एमसीडी का बकाया 13 हजार करोड़ का फंड जारी करने मांग की है.

Strike of nurses and paramedical staff ended in delhi
खत्म हुई नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल

By

Published : Nov 5, 2020, 5:17 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ पिछले कुछ दिनों से अपने वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठा हुआ था. जिसे आज खुद नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ओर दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने साथ मिलकर खत्म करवा दिया. नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ का सितंबर माह का वेतन जारी कर दिया गया है और मेयर जयप्रकाश ने पूरे स्टाफ को आश्वासन दिया है कि आगे से वेतन की समस्या पैदा न हो, इसके लिए निगम हर संभव प्रयास कर रही है.

खत्म हुई नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल

विजय गोयल ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर दिल्ली सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने पूरी तरह से विफल हुई है. दिल्ली सरकार जबरन निगम के हक का 13 हजार करोड़ रुपये का फंड रोककर बैठी है. यदि निगम को उसका फंड मिल जाए तो सभी कर्मचारियों को वेतन जारी हो जाएगा. राजधानी दिल्ली में जिस तरह से वायु प्रदूषण लगातार भयावह स्तर पर बना है. उसके लिए भी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार है.


बहरहाल नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की वेतन को लेकर चल रही हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई. आज दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल और नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने खुद हिंदूराव अस्पताल में जाकर नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल खत्म कराई. जयप्रकाश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ का सितंबर माह का वेतन जारी कर दिया गया है. आगे से वेतन समय पर जारी हो, इसके लिए निगम हर संभव प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details