दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Murder Case: नाबालिग के परिवार से मिले ST-SC commission के vice chairman, कहा- परिवार साहिल के लिए...

एसटी-एससी कमीशन के वाइस चेयरमैन अरुण हलदर ने कहा कि मृतक लड़की का परिवार आरोपी साहिल के लिए फांसी की मांग कर रहा है.

एसटी-एससी कमीशन, वाइस चेयरमैन अरुण हलदर
एसटी-एससी कमीशन, वाइस चेयरमैन अरुण हलदर

By

Published : May 31, 2023, 5:26 PM IST

ST-SC वाइस चेयरमैन अरुण हलदर

नई दिल्ली:दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए एसटी-एससी कमीशन के वाइस चेयरमैन अरुण हलदर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बातचीत की और परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

एससी-एसटी कमीशन के वाइस चेयरमैन का कहना है कि उन्होंने परिवार से बातचीत की. परिवार वालों को लड़की और साहिल के दोस्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं था. परिवार दुखी है, सदमे में है और आर्थिक रूप से भी बेहद कमजोर है. उनका कहना है कि परिजनों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता देने की पूरी कोशिश की जाएगी.

आरोपी साहिल के लिए फांसी की मांग: अरुण हलदर ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की है. इन्वेस्टिगेशन सही तरीके से चल रही है. सभी पहलुओं से इस मामले में जांच की जा रही है. वारदात को बेहद बेरहमी से अंजाम दिया गया. इस मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. फिलहाल लड़की का परिवार लगातार आरोपी साहिल के लिए फांसी की मांग कर रहा है. साथ ही फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस चलाने की भी मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Brutal murder in Delhi: साहिल को लेकर शाहबाद डेयरी में पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया, चाकू पर असमंजस बरकरार

क्या था मामला:शाहबाद डेयरी इलाके में 28 मई, रविवार को एक लड़की की निर्मम हत्या कर गई थी. आरोपी ने लड़की पर 16 बार चाकू से वार किया था. कई बार पत्थर से उसके सिर पर मारा था. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया था. बहरहाल, लड़की की नृशंस हत्या की कड़ियां जोड़ने के क्रम में पुलिस शातिर साहिल को लेकर बुधवार सुबह चार बजे घटना स्थल पर पहुंची और सीन रीक्रिएट किया. हालांकि, अभी भी चाकू पर असमंजस बरकरार है. वह लगातार अपना बयान बदल रहा है, जिससे जांच करने में परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें:delhi Murder Case: पिता बोले- बिटिया को बनना था वकील, हत्यारे को फांसी ही मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details