नई दिल्ली:दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए एसटी-एससी कमीशन के वाइस चेयरमैन अरुण हलदर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बातचीत की और परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
एससी-एसटी कमीशन के वाइस चेयरमैन का कहना है कि उन्होंने परिवार से बातचीत की. परिवार वालों को लड़की और साहिल के दोस्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं था. परिवार दुखी है, सदमे में है और आर्थिक रूप से भी बेहद कमजोर है. उनका कहना है कि परिजनों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता देने की पूरी कोशिश की जाएगी.
आरोपी साहिल के लिए फांसी की मांग: अरुण हलदर ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की है. इन्वेस्टिगेशन सही तरीके से चल रही है. सभी पहलुओं से इस मामले में जांच की जा रही है. वारदात को बेहद बेरहमी से अंजाम दिया गया. इस मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. फिलहाल लड़की का परिवार लगातार आरोपी साहिल के लिए फांसी की मांग कर रहा है. साथ ही फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस चलाने की भी मांग की जा रही है.