बुराड़ी में यमुना पुस्ते पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके के यमुना पुस्ते पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शे को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. बुराड़ी थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी थाना इलाके में यमुना पुस्ते पर सोमवार रात करीब 11 बजे पीसीआर कॉल मिली. बताया गया कि एक तेज रफ्तार डंपर ने पुस्ते से जा रहे ई-रिक्शे को टक्कर मार दी है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए आईएसबीटी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा में 4 किमी दौड़ा सिलेंडर से लदा ट्रक, मच सकती थी तबाही
जहां डॉक्टरों ने एक और घायल शख्स को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नत्थूपुरा बुराड़ी के रहने वाले संजीव कुमार (45) व अमर सिंह (36) के तौर पर हुई है. हादसे में पप्पू (45) और एक महिला घायल हो गई है, पुलिस जिसकी पहचान करने में जुटी है. चारों लोग जहाँगीरपुरी में एक कैटरर के पास कैटरिंग का काम करते थे. बुराड़ी पुलिस घटनास्थल पर जांच के बाद लोगों से पूछताछ कर मामले की पड़ताल में जुटी है.
बता दें कि बुराड़ी यमुना पुस्ते पर स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से अंधेरा रहता है और आए दिन हादसे होते हैं. प्रशासन की तरफ से अब तक पुस्ते पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाई गई है. जो लाइट लगी भी है, उन्हें चालू नहीं किया गया है. जिससे लोग अंधेरे में तेज रफ्तार वाहनो की चेपेट में आकर हादसों का शिकार हो रहे हैं. इलाके के लोग स्थानीय प्रशासन को हादसों का जिम्मेदार मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Road Accident: टेंपो और पिकअप की टक्कर में बेटे की मौत, माता-पिता घायल, हादसे का वीडियो वायरल