दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोती नगर में सोशल डिस्टेंस का हो रहा पालन, जरूरत का सारा सामान उपलब्ध

मोती नगर मार्केट के अंदर सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन हो रहा है. लोग दुकानों के आगे बनाए गए एक 1 मीटर की दूरी के घेरे में खड़े होकर खरीददारी कर रहे हैं.

Moti Nagar Market
मोती नगर मार्केट

By

Published : Apr 10, 2020, 12:19 PM IST

नई दिल्ली:महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस को देखते हुए देश भर में केंद्र सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. दिल्ली में लोग लॉकडाउन के निर्णय को लेकर सरकार का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं.

मोती नगर में सोशल डिस्टेंस का हो रहा पालन

ईटीवी भारत की टीम मोती नगर मार्केट पहुंची. आमतौर पर इस मार्केट में भीड़ लगी रहती है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से पूरी मार्केट में सन्नाटा पसरा है. वहीं दुकानदारों की बिक्री भी 90% तक गिरी है.

नियमों का कर रहे पालन

लोग बाकायदा दुकानों के आगे बनाए गए एक-एक मीटर के घेरों में खड़े होकर ही खरीददारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का समर्थन करते हैं.

वहीं दुकानदारों ने कहा-

बाजार में आवश्यक सामान की किसी प्रकार से कोई कमी नहीं है. सभी सामान एमआरपी से कम दामों पर बेचा जा रहा है. किसी भी सामान की ज्यादा कीमत ग्राहकों से नहीं ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details