नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी थाने में निगम पार्षद कल्पना झा की ओर से सैनिटाइजेशन कराया गया. पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर थाने के अंदर और बाहर दोनों तरफ सैनिटाइजेशन की सख्त जरूरत हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्षद की ओर से सैनिटाइजेशन कराया गया. जिसमें पार्षद प्रतिनिधि मनोज मिश्रा खुद मौजूद रहकर बुराड़ी थाने के हर कोने हर कमरे खिड़की दरवाजे सभी जगह पर सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया.
दिल्ली के बुराड़ी थाने में आज सैनिटाइजेशन का काम कराया गया. थाने में खड़ी सभी गाड़ियां दरवाजे और यहां तक कि थाना के सभी कमरों में भी सैनिटाइजर का छिड़काव कर पुलिसकर्मियों को सुरक्षित किया गया. बुराड़ी खाने में समय-समय पर निगम पार्षद की ओर से सैनिटाइजेशन कराया जाता है. जिससे पुलिसकर्मी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें. इसीलिए बुराड़ी में खुद पार्षद प्रतिनिधि मनोज मिश्रा सैनिटाइजेशन करते समय मौजूद रहे और इस बात का ध्यान रखा गया कि थाने के कोने-कोने में अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन किया जाए.