दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निगम पार्षद कल्पना झा की ओर से बुराड़ी पुलिस थाने में कराया गया सैनिटाइजेशन - बुराड़ी पुलिस स्टेशन

पुलिसकर्मी पूरे इलाके में पहुंचकर लॉकडाउन का पालन कर आते हैं. कई लोगों से मुलाकात करते हैं. ऐसे में पुलिसकर्मी खुद भी सुरक्षित रहें. उनको भी सुरक्षित रखें. इसीलिए समय-समय पर हर पुलिस स्टेशन पर सैनिटाइजेशन बेहद जरूरी हो गया है. इसलिए निगम पार्षद कल्पना झा की ओर से सैनिटाइजेशन कराया गया.

Sanitization Burari police station
बुराड़ी पुलिस थाने में सैनिटाइजेशन

By

Published : May 16, 2020, 4:27 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी थाने में निगम पार्षद कल्पना झा की ओर से सैनिटाइजेशन कराया गया. पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर थाने के अंदर और बाहर दोनों तरफ सैनिटाइजेशन की सख्त जरूरत हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्षद की ओर से सैनिटाइजेशन कराया गया. जिसमें पार्षद प्रतिनिधि मनोज मिश्रा खुद मौजूद रहकर बुराड़ी थाने के हर कोने हर कमरे खिड़की दरवाजे सभी जगह पर सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया.

बुराड़ी पुलिस थाने में सैनिटाइजेशन
बुराड़ी थाने में कराया गया सैनिटाइजेशन

दिल्ली के बुराड़ी थाने में आज सैनिटाइजेशन का काम कराया गया. थाने में खड़ी सभी गाड़ियां दरवाजे और यहां तक कि थाना के सभी कमरों में भी सैनिटाइजर का छिड़काव कर पुलिसकर्मियों को सुरक्षित किया गया. बुराड़ी खाने में समय-समय पर निगम पार्षद की ओर से सैनिटाइजेशन कराया जाता है. जिससे पुलिसकर्मी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें. इसीलिए बुराड़ी में खुद पार्षद प्रतिनिधि मनोज मिश्रा सैनिटाइजेशन करते समय मौजूद रहे और इस बात का ध्यान रखा गया कि थाने के कोने-कोने में अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन किया जाए.


पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए सैनिटाइजेशन बेहद जरूरी

बुराड़ी थाने में सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है. खुद पुलिसकर्मी भी कई ऐसी जगहों पर जाते हैं, जो कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैला सकती है. इसीलिए थाने में सैनिटाइजेशन करना बेहद जरूरी हो गया था. जिससे पुलिसकर्मी खुद सुरक्षित रह कर पूरे बुराड़ी को सुरक्षित रख सकें.


खासतौर पर थाने इसलिए जरूरी है कि यहीं से पुलिसकर्मी पूरे इलाके में पहुंचकर लॉकडाउन का पालन कर आते हैं. कई लोगों से मुलाकात करते हैं. ऐसे में पुलिसकर्मी खुद भी सुरक्षित रहें. उनको भी सुरक्षित रखें. इसीलिए समय-समय पर हर पुलिस स्टेशन पर सैनिटाइजेशन बेहद जरूरी हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details