दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर पद पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन - दिल्ली यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी में जॉब करने का अच्छा मौका है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर वैकेंसी निकली है. इसमें इच्छुक अभ्यर्थी 24 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
Recruitment to post of Assistant Professor in Delhi University, Delhi University
नई दिल्ली: शिक्षा के क्षेत्र में सहायक प्रोफेसर पद की नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में अच्छा मौका है. दरअसल, DU के एक कॉलेज में 82 पदों पर सहायक प्रोफेसर पद की भर्ती की जा रही है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 नवंबर तक डीयू की आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला कॉलेज में निकली है.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज से पहले भी पिछले करीब एक साल से दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेज कालिंदी कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स, माता सुंदरी कॉलेज, गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, हंसराज कॉलेज, रामजस कॉलेज, हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, सेंट स्टीफेंस सहित तमाम कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के अलावा अन्य गैर शैक्षिक पदों पर भी भर्तियां हो चुकी हैं.
एक साल के अंदर 3000 से अधिक पदों पर डीयू के अलग-अलग कॉलेज में भर्तियां हो चुकी हैं. इसके अलावा डीयू से संबंधित दिल्ली सरकार के 12 कॉलेज में अभी भर्ती होना शेष है, जिनमें से श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में भर्ती की शुरुआत हो चुकी है.
किस विषय में सहायक प्रोफेसर के कितने पद हैं खाली
विषय का नाम
खाली पदों की संख्या
कॉमर्स
5
कंप्यूटर विज्ञान
3
अर्थशास्त्र
10
अंग्रेजी
13
पर्यावरण विज्ञान
4
भूगोल
8
हिंदी
10
इतिहास
4
गणित
7
दर्शन
9
राजनीति विज्ञान
3
संस्कृत
6
आवेदन शुल्कःअनारक्षित ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी की अभ्यर्थियों के लिए सहायक प्रोफेसर पद के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. शुल्क भुगतान के बाद किसी भी व्यक्ति का शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.
इन बातों का रखें ध्यान
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी डीयू द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ लें.
इसके बाद पंजीकरण और आवेदन पत्र को पूरा भरें.
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
नियुक्ति संबंधी आगे के संपर्क के लिए आवेदन का एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.