दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धनतेरस पर इस साल रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, 40 हजार करोड़ के व्यापार होने का अनुमान

देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कैट के अनुसार इस साल धनतेरस के त्योहार पर पिछले 2 साल के व्यापार का रिकॉर्ड इस साल टूटने जा रहा है. कैट ने इस बार धनतेरस के अवसर पर 40 हजार करोड़ के व्यापार होने का अनुमान जताया है. शनिवार के दिन जहां 15000 करोड़ का व्यापार हुआ, वहीं रविवार के दिन 25000 करोड़ के व्यापार का अनुमान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 9:29 PM IST

नई दिल्ली: दो साल के लंबे अंतराल के बाद इस साल दिल्ली में त्यौहारों के अवसर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. बाजारों में भी ग्राहकों की चहल-पहल बीते 2 सालों के मुकाबले ना सिर्फ बढ़ी है बल्कि लोग जमकर खरीददारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस सबके बीच त्योहारी सीजन में आज धनतेरस का शुभ और पावन त्योहार है. इस शुभ अवसर पर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सोने और चांदी की खरीदारी के साथ बर्तनों की खरीदारी को बेहद शुभ माना जाता है.

दिल्ली में बीते 2 साल से मंदी की मार झेल रहे सर्राफा कारोबारियों को धनतेरस त्योहार पर अच्छे कारोबार की उम्मीद थी और वह सच होता वह भी दिखाई दे रहा है. इस बार धनतेरस के त्योहार के अवसर पर लोगों ने ना सिर्फ बड़ी संख्या में बाजार का रुख किया है, बल्कि अच्छी खासी संख्या में सोने और चांदी की खरीदारी भी की है. इस साल धनतेरस का त्यौहार दो दिन पड़ रहा है. इस वजह से भी सर्राफा कारोबारियों को अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है. धनतेरस का त्योहार दिल्ली सहित देश भर के व्यापारियों के लिए माल बिक्री का एक बड़ा दिन होता है, जिसको लेकर व्यापारियों ने बड़ी तैयारियां की हैं.

धनतेरस पर बीते 2 सालों के मुकाबले इस साल रिकॉर्ड तोड हुई खरीद
देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की आज और कल दो दिनों में धनतेरस के मौक़े पर देश भर में आज लगभग 15 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार तथा कल लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार होने के अनुमान को जोड़कर लगभग 40 हज़ार करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है.
धनतेरस पर बीते 2 सालों के मुकाबले इस साल रिकॉर्ड तोड हुई खरीद

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर महंगाई की मार, पहले के मुकाबले कम सोने चांदी की खरीदारी कर रहे लोग

धनतेरस के दिन सिद्धि विनायक श्री गणेश जी, धन की देवी श्री महालक्ष्मी तथा कुबेर की पूजा होती है. इस दिन नई वस्तु ख़रीदना शुभ माना जाता है. इस दिन ख़ास तौर पर सोना चांदी के आभूषण तथा अन्य वस्तुएं ख़रीदे जाते हैं.

धनतेरस पर बीते 2 सालों के मुकाबले इस साल रिकॉर्ड तोड हुई खरीद
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया की देश भर के ज्वेलरी व्यापारियों में आज और कल धनतेरस की बिक्री को लेकर बड़ा उत्साह है. इसके लिए ज्वेलरी व्यापारियों ने व्यापक स्तर पर काफ़ी तैयारियां की हुई है. सोने-चांदी, डायमंड आदि के नये डिज़ाइन के गहने एवं आभूषण सहित अन्य वस्तुओं का प्रचुर मात्रा में स्टॉक रखा गया है. धनतेरस पर सोने चांदी के सिक्के, नोट एवं मूर्तियों को भी धनतेरस पर बड़ी मात्रा में ख़रीद हो रही है. हालांकि रविवार छुट्टी का दिन है पर फिर भी देश भर में सोने चांदी की दुकानें खुली रहेंगी.
धनतेरस पर बीते 2 सालों के मुकाबले इस साल रिकॉर्ड तोड हुई खरीद
दिल्ली में कल धनतेरस के शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए रविवार के दिन भी चांदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाज़ार, कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, वजीरपुर, पितामपुरा, राजौरी गार्डन, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ़ सराय, लाजपत नगर, प्रीत विहार, शाहदरा एवं लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न बाज़ारों में दुकानें खुली रहेगी. साथ ही कल भी सामानों की बिक्री के बाज़ारों में विशेष रूप से वृद्धि होने की संभावना है.
धनतेरस पर बीते 2 सालों के मुकाबले इस साल रिकॉर्ड तोड हुई खरीद

ये भी पढ़ें:धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में बढ़ी चहल-पहल, ट्रेंड में दक्षिण भारतीय आभूषण और सोने की घड़ियां

कैट की वैदिक एवं ज्योतिष कमेटी के संयोजक तथा प्रख्यात वेद मर्मज्ञ उज्जैन के आचार् दुर्गेश तारे ने बताया की देश भर में धनतेरस इस बार 23 को ही मनाई जा रही है. भगवान धन्वंतरि का प्रदूर्भाव भी धनतेरस के ही के दिन हुआ था. भगवान धन्वंतरि भगवान विष्णु के अवतार हैं तथा औषधि के देवता भी हैं. भगवान धन्वंतरि ने ही आयुर्वेद भारत में प्रारंभ किया था. 23 अक्टूबर को ही उदयात तिथि में त्रयोदशी होने के कारण ही सम्पूर्ण दिवस धनतेरस के रूप में मनाया जा सकेगा. उदयात तिथि को ही आधार मान कर धनतेरस पर्वकाल 23 को ही संपन्न करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 22, 2022, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details