नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पहली कट ऑफ के आधार पर रिकॉर्ड 29,746 छात्रों ने फीस जमा करा दी है. मालूम हो कि अभी भी छात्रों को फीस जमा करने के लिए 16 अक्टूबर रात 11:59 तक मौका है और यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है. वहीं अभी 1 दिन फीस जमा करने के लिए शेष रहते हुए भी मिली जानकारी के मुताबिक पहली कट ऑफ के आधार पर हुए दाखिले ने गत वर्ष के हुए रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बता दें कि गत वर्ष पहली कटऑफ के आधार पर 23,000 छात्रों ने एडमिशन लिया था.
DU एडमिशन: पहली कट ऑफ में रिकॉर्ड एडमिशन, फीस जमा करने के लिए एक दिन शेष - रिकॉर्ड एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कट ऑफ के आधार पर 59,730 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं गुरुवार देर शाम तक 10,978 फॉर्म मंजूर किए गए, जबकि 29,746 छात्रों ने फीस जमा करा दी है. वहीं गत वर्ष पहली कटऑफ के आधार पर 23,078 छात्रों ने एडमिशन लिया था, जिसके मुताबिक इस बार एडमिशन का रिकॉर्ड टूट गया है. बता दें कि इच्छुक छात्रों के लिए पहली कट ऑफ के आधार पर फीस जमा करने के लिए अभी भी मौका है. वह 16 अक्टूबर रात 11:59 तक फीस जमा करा सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कट ऑफ के आधार पर 59,730 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं गुरुवार देर शाम तक 10,978 फॉर्म मंजूर किए गए, जबकि 29,746 छात्रों ने फीस जमा करा दी है. वहीं गत वर्ष पहली कटऑफ के आधार पर 23,078 छात्रों ने एडमिशन लिया था, जिसके मुताबिक इस बार एडमिशन का रिकॉर्ड टूट गया है. बता दें कि इच्छुक छात्रों के लिए पहली कट ऑफ के आधार पर फीस जमा करने के लिए अभी भी मौका है. वह 16 अक्टूबर रात 11:59 तक फीस जमा करा सकते हैं.
पहली कट ऑफ में ही लगभग 50 फीसदी सीट भरी
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक पहली कट ऑफ में ही करीब 40 फीसदी सीट भर चुकी हैं. ऐसे में लोकप्रिय कोर्स में जिनमें पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, इकोनॉमिक्स ऑनर्स, मैथमेटिक्स ऑनर्स, बीए प्रोग्राम के कई कांबिनेशन में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए दूसरी कट ऑफ में दाखिला का अवसर लगभग खत्म हो गए हैं. वहीं दूसरी कट ऑफ में मामूली 0.25 से लेकर 1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. बता दें कि इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.