नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजधानी दिल्ली में जगह- जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर जुमे की नमाज के बाद दोबाारा प्रदर्शन शुरू होने की आंशका के मद्देनजर दिल्ली के इंद्रलोक इलाके को अलर्ट कर दिया गया है.
CAA विरोध: जुमे की नमाज के बाद इंद्रलोक में पुलिस अलर्ट, लोगों से शांति की अपील - Inderlok region
राजधानी दिल्ली के इन्द्रलोक इलाके में CAA को लेकर प्रदर्शन शुरू होने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए है. वहीं पुलिस लोगों से जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से शांति बनाए रखने की अपील की कर रही है.
इंद्रलोक इलाके को किया गया अलर्ट
मस्जिदों में शांति बनाए रखने की अपील
इसके साथ ही पुलिस ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को पूरे जिले में तैनात किया हुआ है. साथ ही इलाके में मौजूद मस्जिदों के इमाम भी लगातार शुक्रवार की नमाज के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए अपने अपने घरों को जाने के लिए आह्वान कर रहे हैं.