नई दिल्ली:उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार लूटपाट और चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इन्हीं मामलों को रोकने के लिए स्पेशल स्टाफ एक टीम का गठन किया गया था. जिसकी अगुवाई स्पेशल स्टाफ के एसआई हिमांशु कर रहे थे. इसी मामले में काम करते हुए एक जानकारी मिली और उसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने अमित नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया. अमित पिछले कुछ दिनों में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था.
उत्तरी पश्चिम दिल्ली: स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़ा लुटेरा, 2 बाइक और 7 मोबाइल बरामद
दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने लूटी हुई दो बाइक और 7 मोबाइल फोन बरामद किए. साथ ही पुलिस इस गिरफ्तारी से 9 मामलों के खुलासे होने का दावा कर रही है.
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि अमित अपने एक साथी के साथ मिलकर लूटपाट, स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. शुरुआती दौर में लूट के एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद जब जेल से छूट कर बाहर आया तो उसके बाद से लगातार अमित और उसका साथी लूटपाट, झपटमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.
पुलिस ने अमित की गिरफ्तारी से लूटी हुई दो बाइक, 7 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस इस गिरफ्तारी से 9 मामलों का खुलासा होने का दावा कर रही है और आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.