नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच में पिछले काफी लंबे समय से फंड को लेकर खींचतान चल रही है. जिसकी वजह से निगम के कर्मचारी पिछले 4 महीने से वेतन न मिलने से परेशान हैं और निगम कर्मचारियों को उधार पैसे लेकर अपने घर का खर्चा चलाना पड़ रहा है. निगम कर्मचारियों के ऊपर पिछले 4 महीने से लगातार कर्जा भी काफी ज्यादा बढ़ गया है.
वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी कि निगम आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. पिछले काफी लंबे समय से दिल्ली सरकार ने फंड भी जारी नहीं किया है. लेकिन तमाम खराब आर्थिक परिस्थितियों के बीच भी निगम अपने कर्मचारियों को वेतन जारी करने का हर संभव प्रयास कर रहा है. जिसके लिए अब निगम ने एक रोस्टर बनाया है और सभी कर्मचारियों को इसी रोस्टर के अनुसार वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाएगा.