दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

North MCD: स्थाई समिति के सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुए पारित - north mcd

नॉर्थ एमसीडी के स्थाई समिति के सत्र में आज कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए. इसमें डी-सीलिंग, पुरानी गाड़ियों की डंपिंग और निगम के स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए डायरी और किताब खरीदने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया.

north mcd standing committee session held today in which many resolutions passed
नॉर्थ एमसीडी के स्थाई समिति के सत्र में कई प्रस्ताव हुए पारित

By

Published : Oct 7, 2020, 9:07 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज बेहद जरूरी स्थाई समिति का सत्र था. समिति में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए. जिससे की दिल्ली की जनता को राहत मिल सके. उत्तरी दिल्ली नगर निगम कल से अपने पूरे क्षेत्र में डी-सीलिंग की प्रक्रिया को शुरू करने जा रहा है. इसके तहत सुप्रीम कोर्ट की मोनिटरिंग कमेटी द्वारा गलत तरीके से सील की गई 1358 संपत्तियों को डी-सील किया जाएगा.

नॉर्थ एमसीडी के स्थाई समिति के सत्र में कई प्रस्ताव हुए पारित

इन फैसलों पर हुआ अमल

पूरे उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में खराब पड़ीं गाड़ियों को डंप करने के लिए भी अलग से आदेश पारित कर दिए गए हैं. आज के सत्र में एक और महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसके तहत निगम के स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए डायरी-किताबें और अन्य जरूरी चीजें खरीदने की अनुमति दे दी गई. साथ ही निगम के स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की वर्दी के लिए 1100 रुपये के अनुदान की राशि सीधे बच्चों के अकाउंट में भेज दी जाएगी.

BJP नेताओं की हुई फजीहत

उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति के सत्र में आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इन फैसलों में डी-सीलिंग, पुरानी गाड़ियों की डंपिंग और निगम के स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए डायरी और किताब खरीदने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया. साथ ही आज का स्थाई समिति सत्र डिप्टी चेयरमैन विजेंद्र यादव की वजह से बेहद हंगामेदार भी रहा, जिसके चलते भाजपा नेताओं की जमकर फजीहत भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details