नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति में एक अहम फैसला लिया है. इन फैसलों में स्टैंडर्ड नक्शा नीति, कच्ची कॉलोनियों में रह रहे लोगों, बिल्डिंग विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर नकेल जैसे मद्दों पर बात की गई. स्थाई समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने अधिकारियों को नीति बनाने के आदेश दिये.
ईटीवी भारत ने की नॉर्थ MCD स्थाई समिति अध्यक्ष जय प्रकाश से बातचीत बिल्डिंग विभाग की अलग नीति का प्रस्ताव पास
इस बैठक के बाद सीधे तौर पर कच्ची कॉलोनियों में रह रहे लोगों और क्षेत्र की गरीब जनता को फायदा होगा. साथ ही निगम के बिल्डिंग विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाई जा सकेगी.
नई नीति बनाने के दिए आदेश
स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने बैठक के अंदर निगम के अधिकारियों को कच्ची कॉलोनियों में निर्माण के लिए नई नीति बनाने के आदेश दिए हैं. जिसके अंतर्गत निगम ही कच्ची कॉलोनियों का नक्शा बनाकर जनता को देगी. इसके तहत किसी भी प्लॉट या मकान पर होने वाले पुनर्निर्माण के लिए जनता को दोबारा नक्शा पास कराने की जरूरत नहीं होगी. इससे सीधे तौर पर बिल्डिंग विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और अधिकारी भी जनता से रिश्वत नहीं ले पाएंगे और ना ही जनता को परेशान कर पाएंगे.
नीति का ब्लूप्रिंट तैयार होना बाकी
कुल मिलाकर देखा जाए तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने क्षेत्र में रह रही गरीब जनता के लिए एक नई योजना को शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है. जिसे स्थाई समिति में पास भी कर दिया गया है. हालांकि अभी इस योजना को लेकर कागजी कार्रवाई को पूरा किया जाना बाकी है. बहरहाल यह देखने वाली बात होगी कि नई नीति को कब तक नगर निगम लागू कर पाती है. हालांकि अभी इस नीति का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार होना बाकी है.