नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने लिए चुनावी जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में सियासी माहौल इतना ज्यादा गर्मा चुका है कि हर बढ़ते दिन के साथ 'आप' की दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस दोनों का विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों ही पार्टियां दिल्ली सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है.
देश की राजधानी में सियासी माहौल गर्म
दिल्ली के राजनीतिक माहौल का इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जहां एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस जनता के बीच में जाकर लगातार दिल्ली सरकार के विरोध में प्रदर्शन करके अपने जनाधार को बढ़ाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी लगातार एक के बाद एक अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में नई योजनाओं की शुरुआत कर रही है और काफी सारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में भी लगी हुई है.