नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है. भारी बारिश के बाद दिल्ली पूरी तरह से जलमग्न भी हो चुका है. वहीं निगम और दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे दावों की पोल खुल गई है. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश रविवार से लगातार पूरे उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.
मेयर जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना जलभराव वाले क्षेत्र में मेयर स्वयं जाकर निगम के अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. नॉर्थ एमसीडी के मेयर ने आज जलभराव की समस्या के मद्देनजर वार्ड नंबर 61 हैदरपुर का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए.
हैदरपुर में जलभराव की समस्या से जूझ रही है जनता
बता दें कि हैदरपुर वार्ड नंबर 61 के क्षेत्र में इन दिनों मानसूनी बरसात के बाद जनता को जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. साथ ही क्षेत्र में जल जनित रोग के बड़े स्तर पर फैलने के आसार भी जताए जा रहे हैं. जिसको देखते हुए मेयर जयप्रकाश ने पूरे क्षेत्र में मॉस्किटो ब्रीडिंग को रोकने के लिए दवाइयों का छिड़काव करने को कहा है.
'जलभराव की स्थिति के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार'
मेयर जयप्रकाश ने हैदरपुर में जलभराव की समस्या के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में 80 फीसदी जल निकासी की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की होती है. वहीं दिल्ली सरकार अपनी भूमिका निभाने में पूरी तरह से विफल रही. दिल्ली सरकार के तमाम विभाग सोते रहे. विधायक अपने घरों से बाहर नहीं निकले, जिसकी वजह से आज राजधानी दिल्ली जलमग्न हो गया है.