नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न श्रेणियों में व्यक्तियों / संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार वितरित किए. इस कार्यक्रम का आयोजन केदार नाथ सहनी सभागार डॉ एसपीएम सिविक सेंटर में किया गया था.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह उपस्थित थे. इस के साथ ही उप महापौर योगेश वर्मा, स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश, आयुक्त सुश्री वर्षा जोशी, अति. आयुक्त, श्री संदीप जैक्स, जोनों के उपायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता पर्यावरण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राजा इकबाल सिंह ने की. इसके अलावा जनप्रतिनिधि, आरडब्ल्यूए सदस्यों, मार्केट एसोसिएशन पदाधिकारी भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे.
'सफाई कर्मचारी निगम की रीढ़ की हड्डी'
अवतार सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए एक सम्मान की बात है कि आज हम दिल्ली को स्वच्छ बनाने में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले नागरिकों को सम्मानित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नागरिकों का सहयोग आवश्यक है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सफाई कर्मचारी निगम की रीढ़ की हड्डी हैं, ये रोज़ सुबह जल्दी आपना कार्य शुरू कर देते है ताकि जब हम घर से निकले तो हमे हमारी सड़के व गलिया साफ-सुथरी मिले. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है यदि हम ठान ले तो हम कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकते है.