दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD: स्वच्छता में उत्कृष्ट काम करने वाले सम्मानित - सिविक सेंटर

स्वच्छ भारत अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजन किया गया. जहां उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया है.

North MCD honored people with outstanding work in the field of sanitation
नॉर्थ एमसीडी ने आयोजित किया पुरस्कार वितरण समारोह

By

Published : Jan 4, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 3:21 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न श्रेणियों में व्यक्तियों / संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार वितरित किए. इस कार्यक्रम का आयोजन केदार नाथ सहनी सभागार डॉ एसपीएम सिविक सेंटर में किया गया था.

नॉर्थ एमसीडी ने आयोजित किया पुरस्कार वितरण समारोह

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह उपस्थित थे. इस के साथ ही उप महापौर योगेश वर्मा, स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश, आयुक्त सुश्री वर्षा जोशी, अति. आयुक्त, श्री संदीप जैक्स, जोनों के उपायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता पर्यावरण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राजा इकबाल सिंह ने की. इसके अलावा जनप्रतिनिधि, आरडब्ल्यूए सदस्यों, मार्केट एसोसिएशन पदाधिकारी भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे.

'सफाई कर्मचारी निगम की रीढ़ की हड्डी'
अवतार सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए एक सम्मान की बात है कि आज हम दिल्ली को स्वच्छ बनाने में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले नागरिकों को सम्मानित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नागरिकों का सहयोग आवश्यक है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सफाई कर्मचारी निगम की रीढ़ की हड्डी हैं, ये रोज़ सुबह जल्दी आपना कार्य शुरू कर देते है ताकि जब हम घर से निकले तो हमे हमारी सड़के व गलिया साफ-सुथरी मिले. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है यदि हम ठान ले तो हम कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकते है.

'स्वच्छता जीवन का एक हिस्सा'
जय प्रकाश ने कहा कि जैसे खाना, नहाना जीवन का अनिवार्य हिस्सा है उसी तरह स्वच्छता भी जीवन का एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि छोटे बदलावों से हम बड़े मील के पत्थर हासिल कर सकते हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम को खुले में शौच मुक्त प्रमाण पत्र मिला है, यह शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को दर्शाता है.

'6 श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार'
1. सर्वश्रेष्ठ विद्यालय
2. सर्वश्रेष्ठ अस्पताल
3. सर्वश्रेष्ठ रेस्तरां / होटल / मोटल
4. सर्वश्रेष्ठ आर.डब्ल्यू.ए
5. सर्वश्रेष्ठ मार्केट एसोसिएशन
6. सर्वश्रेष्ठ सरकारी कार्यालय

'स्वच्छता को बनाए रखने के लिए सार्वजनिक भागीदारी जरूरी'
वर्षा जोशी ने बताया कि स्वच्छता के स्तर को बनाए रखने के लिए सार्वजनिक भागीदारी जरूरी है. आयुक्त ने नागरिकों से स्वच्छता के स्तर को बेहतर करने के लिए व्यक्तिगत और संस्था को आगे आने की अपील की. उत्तरी दिल्ली नगर निगम नवीनतम प्रौद्योगिकी और संसाधनों की सहायता से सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी प्रयास कर रही है, फिर भी सार्वजनिक सहयोग अत्यधिक वांछित है. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम उत्तरी दिल्ली निगर निगम द्वारा आयोजित किए जाएंगे.

Last Updated : Jan 4, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details