दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लूटपाट, हत्या और चोरी में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, उत्तरी जिला पुलिस की कार्रवाई - खजूरी पुस्ता सभापुर गांव

उत्तरी जिला पुलिस ने लूटपाट, हत्या और चोरी की वारदातों में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

two arrested from Sabhapur village
सभापुर गांव से दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2021, 10:11 AM IST

नई दिल्ली: लूटपाट, हत्या और चोरी की वारदातों में शामिल दो शातिर बदमाशों को उत्तरी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद आरिफ और आरव उर्फ मुकेश हैं. इनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

लूटपाट, हत्या और चोरी में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार

आरोपी मोहम्मद आरिफ साल 2020 के अगस्त महीने में मर्डर के एक मामले में जेल से बेल पर छूट कर बाहर आया था. स्पेशल स्टाफ के एएसआई हरफूल सिंह को इन दोनों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, कि ये दोनों अपने दोस्तों से मिलने के लिए सभापुर गांव आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- HC: पूर्वी दिल्ली के समलैंगिक जोड़े को शादी की अनुमति देने की मांग पर आज होगी सुनवाई

एसीपी ऑपरेशन जयपाल सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम ने सभापुर गांव के पास खजूरी पुस्ता पर ट्रैप लगाकर दोनों के आने का इंतजार किया. कुछ देर बाद एक ऑटो से 2 लोग उतरे, जिन्हें देखते ही पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

तीसरे आरोपी की तलाश

पूछताछ में आरोपी आरिफ ने बताया कि साल 2020 में हत्या के मामले में उसके अलावा उसका साथी आरव और सोनू उर्फ गंजू भी शामिल थे. पुलिस इसकी निशानदेही पर तीसरे साथी सोनू उर्फ गंजू की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details