नई दिल्ली: उत्तरी जिला पुलिस ने बीते एक सप्ताह के दौरान कई बड़ी आपराधिक वारदातों के साथ-साथ छिटपुट घटनाओं को भी सुलझाया है. इस दौरान कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस ने के संगीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
गोवर्धन पूजा के दिन बुराड़ी इलाके की तोमर कॉलोनी में एक मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगने से 12 साल के बच्चे की जलकर मौत हो गई. सब्जी मंडी थाना पुलिस ने अवैध हत्यार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिस पर 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. SDM कोतवाली और सदर बाजार थाना पुलिस ने जिले से करीब एक हजार किलो अवैध पटाखे दिवाली से एक दिन पहले तक जब्त किये और इस मामले में नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
ये भी पढ़ें-ख्याला गैंगवार का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज आया सामने