दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के 600 बच्चों को नॉर्थ MCD देगा ट्रेनिंग, ताकि बच्चों को मिले बेहतर रोजगार - वेलफेयर सोसायटी

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बच्चों को 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो सके. इसका शुभारंभ अगले कुछ ही दिनों में हो जाएगा.

etv bharat

By

Published : Sep 28, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तरी नगर निगम ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बच्चों को कौशल विकास ट्रेनिंग देने का एलान किया है. इस योजना के तहत 3 महीने तक चलने वाली कौशल विकास ट्रेनिंग में 600 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद बच्चों को प्लेसमेंट भी दिया जाएगा. इस ट्रेनिंग का उद्देश्य चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बच्चों को उज्जवल भविष्य देने का है.

कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है.

निगम देगा कौशल ट्रेनिंग

उत्तरी दिल्ली नगर निगम जल्दी ही अपने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बच्चों को कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग देने के कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. जिसके अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बच्चों को 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही ट्रेनिंग के बाद उन सभी बच्चों को प्लेसमेंट भी दिया जाएगा. जिससे कि उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके.

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाएंगा

जल्द ही होगा शुभारम्भ

इस कार्यक्रम की शुरुआत जल्दी ही नगर निगम करने जा रहा है और इसका शुभारंभ अगले कुछ ही दिनों में हो जाएगा. इस कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बच्चों को ट्रेनिंग देगा. जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो सके. उत्तर दिल्ली नगर निगम NGO केअर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के साथ मिलकर शिविर लगा रहा है. जिसमें निगम के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के परिवारों को फायदा होगा.

Last Updated : Sep 28, 2019, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details