नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड के हालात बहुत ही बदहाल है. इलाके के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. मुकुंदपुर इलाके में दर्जनों कच्ची कॉलोनियां और गांव है, जिसमें पानी के निकासी का रास्ता नहीं है. सड़क पर लबालब पानी भरा हुआ है. इसी गंदे पानी से लोगों को आना-जाना पड़ता है. जलभराव के कारण मच्छरजनित बीमारियों के बढ़ने का खतरा बना हुआ है. इलाके के लोगों की मांग है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान हो.
इलाके के लोगों का आरोप है कि मुकुंदपुर की जनता सालों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. उन्हें एक गांव से दूसरे गांव जलभराव के बीच से निकलकर जाना पड़ता है, जिससे कई बार हादसे होने का डर बना रहता है. स्कूल आने-जाने में बच्चों को काफी परेशानी होती है. लोगों का यह भी कहना है कि स्थानीय प्रतिनिधि और विधायक समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. भाजपा के निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौर ने बीते पांच सालों में कुछ काम नहीं कराया है. अगर इलाके में काम कराया गया होता तो हालात सुधरे हुए होते.