दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेल से बाहर आते ही गैंगस्टर ने दुश्मन को गोलियों से भूना, जमीन पर कर रखा था कब्जा

डीसीपी जी.रामगोपाल नाइक के अनुसार 29 मार्च को भिवानी में हरीश नामक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्या को नरेंद्र कोली, मोनू, सोनू, सूरज और राजू ने अंजाम दिया था. नरेंद्र कोली एक कुख्यात बदमाश है और वह पहले भी कई हत्या की मामलों में शामिल रहा है. दूसरी तरफ मारा गया हरीश भी अपराधी था.

जेल से बाहर आते ही गैंगस्टर ने दुश्मन को गोलियों से भूना

By

Published : Apr 19, 2019, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: हत्या के मामले में जेल के अंदर बंद बदमाश की जमीन पर भिवानी में किसी ने कब्जा कर लिया. जेल से बाहर आकर उसने जमीन कब्जाने वाले को हटने के लिए कहा लेकिन उसने जमीन नहीं छोड़ी. इससे नाराज होकर बदमाश ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. भिवानी में हुई इस हत्या के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी हरियाणा पुलिस को दे दी गई है.

डीसीपी जी.रामगोपाल नाइक के अनुसार 29 मार्च को भिवानी में हरीश नामक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्या को नरेंद्र कोली, मोनू, सोनू, सूरज और राजू ने अंजाम दिया था. नरेंद्र कोली एक कुख्यात बदमाश है और वह पहले भी कई हत्या की मामलों में शामिल रहा है. दूसरी तरफ मारा गया हरीश भी अपराधी था. उसने भिवानी में नरेंद्र कोली की एक जमीन पर कब्जा कर लिया था. इसके चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया.

जेल से निकलकर दिया हत्या को अंजाम
नरेंद्र कोली हत्या के एक मामले में जेल में बंद था. वह जब बीते जनवरी माह में बाहर निकला तो पता लगा कि उसकी प्रॉपर्टी पर हरीश ने कब्जा कर लिया है. नरेंद्र ने उसे यह प्रॉपर्टी खाली करने के लिए कहा, लेकिन हरीश ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसलिए नरेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरीश की हत्या कर दी. इस हत्या के लिए राजू ने हथियार जबकि मनोज ने गाड़ी का इंतजाम किया था.

सिनेमा हॉल के पास से हुआ गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई दिनेश को सूचना मिली कि हत्या में शामिल नरेंद्र कोली रिट्ज सिनेमा के पास किसी से मिलने आएगा. इस जानकारी पर एसीपी जसबीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर लोकेंद्र चौहान की टीम ने छापा मारकर नरेंद्र कोली को गिरफ्तार कर लिया.


आरोपी ने पुलिस को बताया की हत्या के बाद से वह हरियाणा छोड़कर फरार हो गया था. 42 वर्षीय नरेंद्र 2016 में लाहौरी गेट में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था. इस मामले में वह जमानत लेकर बाहर निकला और फिर अदालत में पेश नहीं हुआ. उसके खिलाफ इस मामले में अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details