नई दिल्ली:आजादपुर में बने एमसीडी फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को मकान खाली करने का नोटिस मिला है. जिसके बाद से ही इलाके के लोग दहशत में है. नोटिस मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने नारे लगाकर इसका विरोध किया. लोगों का कहना है कि वे यहां पिछले 50 साल से रह रहे हैं. यूं अचानक मकान खाली करने से वे बेघर हो जाएंगे. लोगों के प्रदर्शन को देख AAP निगम पार्षद अजय शर्मा भी इनके समर्थन में सामने आए.
लोगों ने किया प्रदर्शन
एमसीडी कर्मचारियों को यहां रहने के लिए फ्लैट आवंटित किए गए थे, अब इन्हें अचानक घर खाली करने का नोटिस दिया गया है. जिसके बाद कर्मचारियों ने हाथों में तख्ती बैनर और नोटिस की कॉपी लेकर प्रदर्शन किया. यहां कई परिवार पिछले 50 सालों से रह रहे हैं.