नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी स्थाई समिति के नवनिर्वाचित सदस्य छैल बिहारी गोस्वामी ने माना कि कोरोना के साथ निगम की आर्थिक बदहाली बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि स्थाई समिति के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही सभी चुनौतियों के समाधान के लिए तेजी से काम किया जाएगा.
नॉर्थ एमसीडी स्थाई समिति के नवनिर्वाचित सदस्य उन्होंने बताया कि विकास के रुके हुए प्रोजेक्ट को भी जल्द ही रफ्तार जाएगी. निगम कर्मचारियों के वेतन के लिए दिल्ली सरकार पर दोबारा दबाव बनाया जाएगा. दिल्ली सरकार या फिर केंद्र सरकार से जल्द फंड लाकर निगम की आर्थिक रूप से खराब स्थिति को सुधारने का प्रयास किया जाएगा.
सबसे बड़ी चुनौती कोरोना
स्थाई समिति के नवनिर्वाचित सदस्य छैल बिहारी गोस्वामी जो जल्द ही स्थाई समिति के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि उनके सामने वर्तमान में कई चुनौतियां हैं. लेकिन वो अपनी सबसे बड़ी चुनौती कोरोना को मानते हैं. निगम एक परिवार की तरह कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहा है. इस जंग में निगम के सभी विभाग एक दूसरे का सहयोग भी भली-भांति तरीके से कर रहे हैं.
'फंड दिलाने का पूरा प्रयास रहेगा'
छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि निगम की बदहाल आर्थिक स्थिति की बड़ी वजह दिल्ली सरकार का पिछले काफी लंबे समय से फंड जारी ना करना है. जिसको लेकर हम दोबारा दिल्ली सरकार से बातचीत शुरू करने जा रहे हैं. जल्द ही निगम को दिल्ली सरकार या फिर केंद्र सरकार की सहायता से कैसे ना कैसे करके फंड दिलाने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा. ताकि निगम की आर्थिक स्थिति सुधर सके.
खराब आर्थिक स्थिति और कोरोना के चलते निगम के काफी सारे विकास कार्य रुके हुए हैं. उन सभी विकास कार्यों को एक बार फिर से शुरू करवाना. बल्कि जल्द से जल्द पूरा करवाना भी हमारी प्राथमिकता होगी. जिसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे.