नई दिल्ली:आदर्श नगर स्थित इंदिरा नगर मार्केट में गुरुद्वारे के पास एक ऑटो वर्कऑप में देर रात भीषण आग (Massive fire breaks out auto workshop in Delhi) लग गई. देखते ही देखते पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई. आग इतनी भीषण थी कि जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटों को देखकर लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी.
सूचना पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से वर्कशॉप के अंदर रखा हुआ लाखों का सामान जलकर पूरी तरीके से राख हो गया है. बस गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ वर्कशॉप के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिसके चलते जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग किन कारणों से लगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है.
दिल्ली के आदर्श नगर ऑटो वर्कशॉप में लगी भीषण आग फिलहाल दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया और लोगों को भी हटा दिया गया है. फिलहाल ऑटो वर्कशॉप के मालिक से पूछताछ किया जा रहा है जिससे हादसे में हुआ नुकासन के साथ ही आग लगने के कारणों का पता चल सके.
बता दें कि इससे पहले 21 अक्टूबर को भी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 3 में एक बैंक्वेट हॉल में अचानक आग लग गई थी, जिससे हड़कंप मच गया था. आग ने देखते ही देखते पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी आगोश में ले लिया, जिसे आसमान में काले धुएं का गुबार देखने को मिला. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब दर्जनभर गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप