दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहबाद डेयरी: मनीष सिसोदिया ने किया स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन

दिल्ली के शाहबाद डेयरी में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने नई स्कूल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. तीन मंजिला इस स्कूल की बिल्डिंग में 148 नए कमरे बनाए गए हैं. स्कूल में तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो किसी भी प्राईवेट स्कूल में होती है.

manish sisodia inaugurated new school building at shahabad dairy
शाहबाद डेयरी में मनीष सिसोदिया ने किया स्कूल का उद्घाटन

By

Published : Jan 2, 2020, 9:13 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रहने वाली हजारों बच्चियों को स्कूल पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना होगा. दरअसल गुरुवार को उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया . जिसमें 148 नए कमरे बनाए गए हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें करीब साढे़ चार हजार बच्चे अपने भविष्य को निखारने के लिए पढ़ाई कर सकेंगे.

शाहबाद डेयरी में मनीष सिसोदिया ने किया स्कूल का उद्घाटन

प्राइवेट स्कूल की बिल्डिंग भी फेल!
इससे पहले स्कूल की बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में थी जिसके बाद स्कूल की नई बिल्डिंग को बनाया गया. इसे देखकर कहा जा सकता है कि यह स्कूल किसी भी प्राइवेट स्कूल की बिल्डिंग को टक्कर दे रहा है. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि इस बार का विधानसभा चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के नाम पर होगा ना की जाति और धर्म के नाम पर होगा.

'ज्यादा से ज्यादा लड़कियां अब पढ़ सकेंगी'
सिसोदिया ने कहा कि शाहबाद डेयरी में जिस जगह यह स्कूल बनाया गया है, उस जगह पहले एक छोटा-सा स्कूल था. स्कूल बिल्डिंग की हालत बेहद जर्जर थी. इसमें पढ़ने वाले छात्रों की संख्या भी काफी कम थी. इसके बाद प्लान बनाया गया कि इसी जगह पर एक नई बिल्डिंग बनाई जाए, जिसमें इस एरिया की ज्यादा से ज्यादा लड़कियां पढ़ सकें.

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल
शाहबाद डेयरी के स्कूल के बिल्डिंग के उद्घाटन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहुंचना था और उन्हीं को इस बिल्डिंग का उद्घाटन करना था, लेकिन अचानक ही उनके ना आने की खबर लोगों को मिली. आखिरकार उनकी गैरमौजूदगी में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बिल्डिंग का उद्घाटन किया. साथ ही साथ मनीष सिसोदिया ने स्कूल के कमरों का भी दौरा किया. बिल्डिंग के उद्घाटन के दौरान मनीष सिसोदिया ने स्कूली छात्राओं से सीधी बातचीत की और उनके मन की बात जानी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details