नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के क्षेत्रों में एक बार फिर आवारा पशुओं की समस्या उभर कर सामने आई है. खासतौर पर कुत्ते के काटने के मामले कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़े हैं. हाल ही में गैर-सरकारी संगठन ने रिपोर्ट में जारी करके कहा है कि निगम के क्षेत्र में रोजाना आवारा पशुओं की वजह से वाहन के दो एक्सीडेंट होते हैं.
आवारा पशुओं से परेशान लोग रोजाना 1 से 2 मामले कुत्तों के काटने के सामने आ रहे हैं. जिसकी वजह से उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र की जनता बहुत परेशान हैं.
जल्द समाधान की उम्मीद
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि नगर निगम लगातार आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए काम कर रही है. हमने पिछले कुछ वर्षों में लगभग एक लाख से ज्यादा कुत्तों का टीकाकरण किया है.
आने वाले समय में हम आवारा कुत्तों के लिए अलग से एक शेल्टर होम बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. जिसको जल्दी अमलीजामा पहनाया जाएगा और आवारा पशुओं की समस्या से उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र की जनता छुटकारा दिलाया जाएगा.