नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड के अनाज मंडी में आग लगने की खबर के बाद मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहुंचे.
दिल्ली: घटनास्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
रानी झांसी रोड अनाज मंडी में घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कह पाऊंगा.
घटना स्थल पर पहुंचे स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन
इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि घटना स्थल का मुआयना करके ही कुछ कहूंगा. मरने वाले लोगों की सही संख्या पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पहले मैं मामले की जांच के बाद ही कोई जानकारी दे पाऊंगा.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके जानकारी दी कि वे भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. बता दें कि दिल्ली के रानी झांसी रोड के अनाज मंडी में आग लगने से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.
Last Updated : Dec 8, 2019, 2:57 PM IST