नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके में बीते रविवार को लॉरेंस रोड स्थित एक कोल्ड स्टोर परिसर में लगे ट्रक से प्रतिबंधित मांस बड़ी मात्रा में जब्त किया गया था. मंगलवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के उपनिदेशक ने मांस को नष्ट करने के लिए एमसीडी को नोटिस दिया. बड़ी मात्रा में कोल्ड स्टोरेज और ट्रक में मांस होने के चलते आसपास बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, देर रात तक एमसीडी के तरफ से कोई टीम या अधिकारी कोल्ड स्टोरेज में मांस नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने नहीं पहुंचा.
दरअसल, लॉरेंस रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में एफएसएसएआई और दिल्ली पुलिस की टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस जब्त किया. जानकारी के मुताबिक, यहां से करीब 5 टन मांस जब्त किया गया था. इसके बाद रविवार देर रात इस कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया गया था, लेकिन अब जानकारी मिली कि कोल्ड स्टोरेज से काफी ज्यादा बदबू आ रही है.