नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में फ्लाईओवर के ऊपर ट्रक में भीषण आग लग गई. ट्रक में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर राख हो गया. दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. तीस हजारी इलाके से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर सामान ले जाया जा रहा था. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में फ्लाईओवर पर चलती ट्रक में अचानक आग लग गई और आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया. गनीमत रही कि आग लगने के बाद समय रहते चालक और सहायक दोनों ही समय पर ट्रक से बाहर आ गए, जिससे जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि ट्रक में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर पूरी तरीके से राख हो गया. जानकारी के मुताबिक, ट्रक लोड हुआ और मिक्स सामान लेकर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से खेड़ा कलां की तरफ जा रहा था, जहां पर कंपनी का गोदाम था. वहीं सामान को उतारना था, लेकिन उससे पहले जहांगीरपुरी के पास ही ट्रक में भीषण आग लग गई.
जहांगीरपुरी में चलती ट्रक में लगी आग, देखते-देखते हो गई खाक - ट्रक में लगी आग
दिल्ली के जहांगीरपुरी में फ्लाईओवर पर चलती ट्रक में अचानक आग लग गई और आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया. गनीमत रही कि आग लगने के बाद समय रहते चालक और सहायक दोनों ही समय पर ट्रक से बाहर आ गए, जिससे जान का कोई नुकसान नहीं हुआ.
fire-broke-out-in-running-truck-in-jehangirpuri
आग से ट्रक में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरीके से खाक हो गया. आसपास के लोगों ने दमकल को इस बात की जानकारी दी, जहां दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. फिलहाल दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.