नई दिल्लीःदिल्ली के चांदनी चौक स्थित भगीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. दुकानों में लगी आग को बुझाने का काम पूरी रात चलता रहा. दिल्ली के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग के अनुसार सुबह तक करीब 40 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
आगजनी की घटना के बाद स्थानीय सांसद व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली. उन्होंने कहा, आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. मार्केट की दो मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. (fire broke out in bhagirath palace electronic market)
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 25 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई है. मार्केट की तीन से चार बिल्डिंग में आग फैलने की खबर है. एक बिल्डिंग में 25 से 30 दुकानें हैं. वहीं, आग इतनी भीषण है कि काफी दूर से इसे देखा जा सकता है. फिलहाल आग पर जल्द से जल्द काबू पर पाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि, दिल्ली में समय-समय पर आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिसके कारण अक्सर फायर सेफ्टी को लेकर सवाल उठने लगते हैं.
ये भी पढ़ेंः Shraddha murder case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अधूरा, शुक्रवार को फिर से किया जाएगा
जानकारी के अनुसार यहां देर शाम अचानक एक दुकान में आग लग गई. आग लगने के स्पष्ट कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. आग आसपास न फैले इसका प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास इलाके को खाली करवा दिया गया है. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. शाम को दुकान बंद होने के समय यह आग लगी. थोक बाजार होने के चलते सड़कों पर ट्रांसपोर्ट में जाने वाला माल पड़ा है, जिससे बचाव कार्य प्रभावित हुआ.