नई दिल्ली:तिमारपुर इलाके में सिग्नेचर ब्रिज के पास सोमवार को तीन लड़कों का एक समूह यमुना में नहाने गया था. इन लड़कों की उम्र 11 से 14 साल के बीच थी. तीनों ही नाबालिग लड़कों के डूबने की सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों में पहुंचे दमकल कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीनों लड़कों की जान बचाई. परिजनों को सूचित करने के बाद नाबालिक लड़कों से पूछताछ शुरू कर दी गई है.
यमुना में डूब रहे तीन नाबालिग लड़कों को दमकल कर्मियों ने बचाया मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी
आसपास से गुजरने वाले लोगों ने लड़कों को डूबते हुए देखा, तो इस बात की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. करीब शाम 7 बजे के आसपास दमकल को तीन लड़कों के सिग्नेचर ब्रिज के पास डूबने की कॉल मिली और तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद एक-एक कर तीनों लड़कों को बचा लिया गया. दमकल कर्मियों की मुस्तैदी और सूझबूझ से ही इन तीनों लड़कों की जान बची है.
पुलिस कर रही पूछताछ
दमकल कर्मियों ने तीनों लड़कों को बाहर निकालकर तिमारपुर थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस इन तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार देने के बाद पूछताछ कर रही है कि आखिरकार यह तीनों यहां क्यों और कैसे पहुंचे थे. साथ ही इन तीनों के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है.