नई दिल्ली:कल का दिन यानि की26 जनवरी किसानों के साथ-साथ हर किसी के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि गणतंत्र दिवस की परेड के साथ-साथ दिल्ली में किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च भी निकाला जाएगा. आज की रात खत्म होने का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुबह सिंघु बॉर्डर से किसानों द्वारा एक विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है.
ट्रैक्टर मार्च के लिए सिंघू बॉर्डर पर पूरी तैयारियां किसानों को है बेसब्री से इंतजार
दिल्ली में कल गणतंत्र दिवस की परेड होगी, तो वहीं दूसरी तरफ किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसकी घोषणा किसानों के आंदोलन के शुरुआती दौर में ही कर चुके थे. अब कुछ घंटों बाद ही वह ऐतिहासिक दिन आने वाला है, जिसका किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
किसानों ने की पूरी तैयारियां
26 जनवरी के दिन होने वाली किसान ट्रैक्टर रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी है. हर कोई जोश में नजर आ रहा है. किसानों के लिए जो बैरिकेडिंग अब तक दिल्ली पुलिस की तरफ से लगाए गए थे उन वेरिकेटिंग को सुबह के वक्त खोल दिया जाएगा और निर्धारित रूट के हिसाब से ट्रैक्टर रैली दिल्ली के अंदर किसानों द्वारा निकाली जाएगी जिसमें सिंघु बॉर्डर से होती हुई रैली संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, शाहबाद डेयरी, बवाना, कंझावाला और फिर पेरिफेरल होते हुए सिंघु बॉर्डर पर वापस लौटेगी.
ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर मार्च को लेकर महिला किसान उत्साहित, कहा- ट्रैक्टर चलाकर जाएंगे दिल्ली
इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. चप्पे-चप्पे पर दिल्ली में पुलिस की तैनाती की गई है और अब बेसब्री से किसान सुबह की पहली किरण का इंतजार कर रहे हैं जब जत्थेदारो का आदेश होते ही किसानों द्वारा दिल्ली के अंदर ट्रैक्टर मार्च को निकाला जाएगा.