दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिव्यांग बच्चों ने बनाई मोमबत्ती, दीपक और चॉकलेट, लगाई गई प्रदर्शनी

राजधानी दिल्ली के अलीपुर एसडीएम ऑफिस में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्ती, दीपक, चॉकलेट और मूर्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी का आयोजन पार्वती देवी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे ख्वाहिश सोशल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए किया गया.

Exhibition of candles lamps and chocolate made by differently abled children at Alipur DM Office
दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्ती की लगाई गई प्रदर्शनी

By

Published : Nov 11, 2020, 4:11 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर एसडीएम ऑफिस में पार्वती देवी फाउंडेशन और ख्वाइश स्पेशल स्कूल द्वारा एक विशेष स्टॉल लगाई गई. जिसमें दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए दीपावली की मोमबत्ती दीप वह चॉकलेट इन सब का स्टाल लगाया गया. इस तरह की स्टॉल लगाने की शुरुआत अलीपुर की पूर्व एसडीएम इरा सिंघल द्वारा की गई थी. जिन्होंने इन सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया था. तभी से यह सभी बच्चे हर साल इसी तरह स्टॉल लगाते हैं.

दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्ती की लगाई गई प्रदर्शनी

डीएम ओर एसडीएम का मिला सहयोग

स्कूल के संचालक मनीष का कहना है कि हमे पिछले चार सालों से अलीपुर डीएम ओर एसडीएम का सहयोग मिलता आ रहा है. लेकिन अब की बार भी अलीपुर एसडीएम अजीत सिंह ठाकुर ने भी यह भरोसा जताया है कि जो यहां स्टॉल लगाई जाए. यह बहुत अच्छी पहला है जो बच्चों का उत्साह बढ़ाएंगी और स्टॉल पर लगे समान को हम खुद भी अपने घर की सजावट के लिए लेकर जाएंगे. साथ ही एसडीएम ने खुद स्टॉल पर जाकर विजिट किया और सभी सामानों को देखा और कुछ सामान भी खरीद कर लेकर गए. साथ ही अपने स्टाफ को भी बताया कि आप अपने घर की सजावट के लिए जो मोमबत्ती, दीए, चॉकलेट बाहर से ना खरीद कर इन दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाएगी स्टॉल से खरीदे.

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अच्छी पहल

बता दें कि ये एक बहुत अच्छी पहल है, आत्म निर्भर भारत की जो बात कही जाती है कहीं ना कहीं यह उसके लिए भी एक संदेश है, कि यह बच्चे खुद से ही इन सभी सामानों को बनाते हैं और स्टॉल लगाकर बेचते हैं. अभी फिलहाल यह सभी एसडीएम ऑफिस में ही लगाते हैं, लेकिन आने वाले समय में यह पुलिस थानों में अपनी दुकान भी लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details