नई दिल्ली :RWA और DDA की लापरवाही के चलते 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. 5 साल के मासूम पर सोसाइटी का गेट गिर गया और उसके नीचे दबकर बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने RWA और DDA को जर्जर गेट के संबंध में शिकायत दी थी. इसके बावजूद दोनों विभाग द्वारा समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई और आखिरकार 5 साल के बच्चे के ऊपर गेट गिर गया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
राजधानी दिल्ली में सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते मौत हो जाने की घटनाओं की फेहरिस्त में एक और ताजा मामला सिरसपुर इलाके से आया है. सीरसपुर गांव में 5 साल के बच्चे पर सोसाइटी का गेट गिरने से मौत हो गई. बच्चा गेट के पास खेल रहा था. इस दौरान सोसाइटी का गेट अचानक से बच्चे के ऊपर आ गिरा और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना सिरसपुर गांव के एकता अपार्टमेंट की है. मृतक बच्चे का नाम कृष्णा है, जिसकी उम्र 5 साल है.