दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में फंसे पंजाब के लोगों को वापस बुलाया जाए, DSGMC अध्यक्ष की अपील

दिल्ली के मजनू का टीला गुरुद्वारा में पंजाब से आए 250 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इन लोगों के क्वारंटाइन टाइम के खत्म होने के बाद उनको वापस बुलाने की अपील DSGMC के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने की है.

manjinder singh sirsa
मंजिंदर सिंह सिरसा

By

Published : Apr 19, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 8:43 PM IST

नई दिल्ली:पंजाब सरकार से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने एक बड़ी अपील की है. उन्होंने मूल रूप से पंजाब के रहने वाले लोग जिन्हें क्वारंटाइन किया गया था उनके क्वारंटाइन टाइम के खत्म होने के बाद उनको वापस बुलाने की अपील की है.

बता दें कि मजनू का टीला गुरुद्वारे में लॉकडाउन के दौरान करीब 250 लोग रुके हुए थे, जिन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. अब क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद लगातार मांग की जा रही है कि इन लोगों को वापस इनके घर पहुंचाया जाए.

पंजाब सरकार से मंजिंदर सिंह सिरसा की अपील


1 महीने से अपने घर से दूर लोग

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सरकार से यह अपील की कि दिल्ली के मजनू का टीला गुरुद्वारा में रुके हुए जिन पंजाब से आये भाइयों को क्वारंटाइन किया गया है, उनको किसी तरीके से वापस बुलाया जाए.

मजनू का टीला स्थित गुरुद्वारे में लॉकडाउन के दौरान रुके हुए करीब 250 पंजाब के रहने वाले लोगों को नेहरू विहार के एक स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था. इन सभी लोगों के 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है और यहां पर यह लोग परेशान हो रहे हैं. पिछले करीब 1 महीने से अपने घर से दूर दिल्ली में क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को यहां खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.

लोगों को हो रही दिक्कतें

साथ ही साथ पंजाब में कई लोगों की खेती लगभग तैयार है और वह खराब हो रही है. बहुत से परिवार में बुजुर्ग लोगों की देखरेख करने वाला कोई नहीं हैं. इन सबका हवाला देते हुए मनिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सरकार से अपील की है कि पंजाब से यहां आए हुए लोग जो कि लॉकडाउन के दौरान यहां क्वारंटाइन किए गए उन्हें वापस उनके घर पहुंचाने का प्रबंध किया जाए.

Last Updated : Apr 19, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details