दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू: पांचवी कटऑफ जारी, बीकॉम, पॉलिटिकल साइंस में एडमिशन का अवसर - दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला

दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए पांचवी कटऑफ जारी कर दी है. इच्छुक छात्र 9 नवंबर सुबह 10 बजे से 11 नवंबर शाम 5 बजे तक एडमिशन ले सकेंगे.

delhi university releases fifth cutoff
डीयू पांचवी कटऑफ

By

Published : Nov 7, 2020, 8:28 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पांचवी कटऑफ जारी कर दी गई है. वहीं पांचवी कटऑफ में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

कई पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग के छात्रों के दाखिले के अवसर खत्म हो गए हैं. लेकिन अभी भी सामान्य वर्ग के छात्रों के पास बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम, ऑनर्स बीकॉम में नामी कॉलेजों में एडमिशन लेने का अवसर है.

इसके अलावा लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन में बीए ऑनर्स साइकोलॉजी सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 99 फीसदी और पॉलिटिकल साइंस 98.75 फीसदी निर्धारित की गई है, जो कि पांचवी कटऑफ में सबसे अधिक है.

9 नवंबर से ले सकेंगे एडमिशन

बता दें कि पांचवी कट ऑफ के आधार पर इच्छुक छात्र 9 नवंबर सुबह 10 बजे से 11 नवंबर शाम 5बजे तक एडमिशन ले सकेंगे. इसके अलावा छात्र पांचवी कट ऑफ के आधार पर एडमिशन फीस 13 नवंबर रात 11:59 मिनट तक जमा करा सकेंगे. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details